बालसंस्कारवर्ग


Balsanskarvarg

बच्चों को बचपन में संस्कार, संस्कृत और संस्कृति दिये जाने चाहिए लेकिन इसके लिए कोई मंच नहीं है, इसलिए हमने व्यवस्था की हैं । हम इस के लिए बाल संस्कार वर्ग और संस्कृत वर्गो का आयोजन करते हैं और बच्चों को बचपन से ही पूर्ण मनोविकास करते है । यह कक्षा बच्चों के उच्चारण में सुधार के लिए बहुत उपयोगी हैं । इस कक्षा में हम विशेष रूप से सुभाषित, नीतिकथा, संस्कृत गीत, श्लोक, शब्द-निर्माण, सामान्य योग आदि सिखाते हैं । यह कक्षा 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए हैं ।

प्राथमिक बालसंस्कार वर्ग

यह कक्षा बालको को छोटे संस्कृत शब्द, व्याकरण, गीत आदि सिखाती है, प्राथमिक स्तर के 6-महीने की कक्षा में बच्चे आनंद से संस्कृत सीखते हैं ।

प्रगत बालसंस्कार वर्ग

प्रगत (एडवान्स) कक्षा में, बच्चों को संस्कृत, खेल, सुभाषित, व्याकरण और संस्कृत वाक्य निर्माण का सामान्य ज्ञान सिखाया जाता हैं । इस कक्षा की अवधि 6 महीने हैं ।

सुरक्षितसर्वाधिकाराः / Copyright © 2021

Vaishvik Gyanganga Seva Trust