स्तोत्रकक्षा


Stotrakaksha

स्तोत्रगायन की परम्परा हजारों वर्षों से हमारे देश में चल रही है, लेकिन हर किसी के लिए इसका सही अर्थ समझना और सही उच्चारण करना संभव नहीं है, इसलिए हमने इस कार्य को स्वीकार किया और प्रसिद्ध स्तोत्रों को शुद्ध रूप में लोगों तक पहुंचाया । हमारे धार्मिक स्रोत को समझने और उन्हें शुद्ध तरीके से गाने के लिए, हम स्तोत्रकक्षा का आयोजन करते हैं । कक्षा की विशिष्टताएँ शिव स्तोत्र, वैष्णव स्तोत्र, देवी स्तोत्र, गणेश स्तोत्र, सूर्य स्तोत्र, दैनिक पूजा स्तोत्र आदि हैं । कक्षा में 05 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश मिल सकता हैं ।

हम निम्न लिखित स्तोत्रों को सिखाएंगे

  • शिव स्तोत्र
  • विष्णु स्तोत्र
  • देवी स्तोत्र
  • गणेश स्तोत्र
  • सूर्य स्तोत्र
  • अन्य महत्त्वपूर्ण स्तोत्र ।

सुरक्षितसर्वाधिकाराः / Copyright © 2021

Vaishvik Gyanganga Seva Trust