गीता ऑडियो परियोजना के लिए प्रस्ताव
श्रीमद्भगवद्गीता हिंदू धर्म का प्राचीन और प्रमुख पवित्र ग्रंथ है। गीता केवल हिन्दुओं तक ही सीमित नहीं है अपितु समस्त मानवजाति के लिए ग्रंथ मानी जाती है और विश्व के विचारकों ने इससे मार्गदर्शन लिया है। हिंदू धर्म में कई शास्त्र हैं, लेकिन गीता का महत्त्व अलौकिक है। मूल भगवद गीता संस्कृत में रचित है, जिसमें कुल 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं। संस्था द्वारा बच्चों को गीता आसानी से पहुँचाई जाती है ।
- संस्था में छोटे बच्चों के साथ खेलकर संस्कार प्रदान की प्रक्रिया शुरू हुई और इसका माध्यम गीता शिक्षण बना, अगर बच्चों को आसानी से समझाना है तो उनके साथ बच्चा बनकर उन्हें अपने तरीके से पढ़ाना जरूरी है ।
- शिक्षकों के शिक्षण अनुभव से यह पता चला कि गीताजी का एक भी संस्करण बच्चों को आकर्षित नहीं करता है, गीताजी का एक भी ऑडियो ऐसा नहीं है जिसे सुनकर बच्चे आनंदित हों ।
- संगठन गीताजी की रचना एक नए तरीके से करना चाहता है जिसका बच्चे आनंद उठा सकें ।
- हम आधुनिक संगीत और मधुर रागों के साथ गीता ऑडियो बनाएंगे ।
- हम शुद्ध उच्चारण और आसान राग के साथ गीताजी के १८ अध्यायों की रचना इस प्रकार करना चाहते हैं जो बच्चों को पसंद आए ।
- इस गीता-ऑडियो को संधि-समास को अलग करके रिकॉर्ड किया जाएगा ताकि श्रोताओं को उच्चारण करने में आसानी हो ।